logo

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौरा और वन विभाग के संयुक्त गस्ती दल ने अवैध लकड़ी से लदी ट्रेक्टर के साथ 02 तस

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौरा और वन विभाग के संयुक्त गस्ती दल ने अवैध लकड़ी से लदी ट्रेक्टर के साथ 02 तस्करों को पकड़ा

सीमा चौकी धनौरा एवं फारेस्ट बीट शोहरतगढ़ के जवानों ने संयुक्त गस्ती के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 558/(56) के समीप बानगंगा गाँव के बैरेज के पास से ट्राली पर अवैध तरीके से ले जा रहे दो तस्कर सहित 28 नग लकड़ी को जब्त किया I
जानकारी देते हुए श्री शक्ति सिंह, कमांडिंग अधिकारी ने बताया की फारेस्ट बीट शोहरतगढ़ के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई थी की बानगंगा क्षेत्र के समीप अवैध तरीके से लकड़ी काटकर तस्करी की जा रही है I सुचना प्राप्त होते ही श्री अंकुश एस.डांगे, सहायक कमान्डेंट के नेतृत्व में निरीक्षक महेंद्र प्रताप शुक्ल, सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार राय, आरक्षी नीरज वर्मा, दीपक कुमार यादव एवं फारेस्ट बीट शोहरतगढ़ के फारेस्ट गार्ड राम प्यारे के साथ संयुक्त गस्ती दल सीमा चौकी धनौरा से रवाना हुई I गस्ती दल जैसे ही बानगंगा गाँव के बैरेज के पास पहुंची तो देखा कि एक ट्रेक्टर ट्राली पर लकड़ी लादे आ रहा है I गस्ती दल द्वारा उस ट्रेक्टर चालक के साथ अन्य एक व्यक्ति को रोककर गहन रूप से पूछ-ताछ की गई जिससे ज्ञात हुआ की वे लोग अवैध रूप से इन लकड़ियों को काटकर तस्करी के लिए लेकर जा रहे है I तत्पश्चात गस्ती दल द्वारा दोनों तस्करों 1. मंजू, उम्र-40 वर्ष, पुत्र- सरजू ग्राम- पर्सोहिया ननकार, पोस्ट- महता बाज़ार, थाना- शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर और 2. राम प्रसाद, उम्र-30 वर्ष, पुत्र- दोधे, ग्राम- अटारी बाज़ार, पोस्ट + थाना- शोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्राली पर लदी शीशम लकड़ी -18 नग, सीरस लकड़ी – 03 नग, सेमल लकड़ी – 07 नग कुल 28 नग लकड़ी एवं ट्रेक्टर ट्राली (पंजीकृत संख्या – UP-55AJ-9747 ) को जब्त कर लिया गया I गस्ती दल द्वारा आवश्यक कार्यवाही के उपरांत दोनों तस्कर को जब्त की गई सामानों के साथ वन विभाग, नौगढ़ रेंज, सिद्धार्थनगर को सुपुर्द किया गया I
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडिंग अधिकारी श्री शक्ति सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये एस.एस.बी नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

1
0 views
  
1 shares